Abua Awas Yojana Track Status, List Check 2025 Jharkhand

अबुआ आवास योजना झारखंड राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है, इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को तीन कमरे की पक्की मकान निर्माण हेतु ₹200000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

अबुआ आवास योजना के तहत 2026 तक झारखंड राज्य सरकार 8 लाख लोगों को तीन कमरे वाली पक्की मकान देने की घोषणा की है, इस योजना के लिए कुल 15000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।

Abua Awas Yojana

योजना का नामअबुआ आवास योजना
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर एवं बेघर लोगों को पक्की मकान मुहैया करवाना।
बजट15000 करोड़ रुपए
संचालितझारखंड राज्य सरकार
आधिकारिक वेबसाइटaay.jharkhand.gov.in

Abua Awas Yojana Status Check

स्टेप 1. अबुआ आवास योजना का स्टेटस चेक करने के लिए sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in पोर्टल पर विजिट करें।

स्टेप 2. Track application पर क्लिक करें। 

स्टेप 3. Acknowledgement नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Check Application Status पर क्लिक करें।

Abua Awas Yojana List 2025

Abua Awas Yojana List 2025 जारी नहीं की गई है, आप अपने Acknowledgement नंबर और मोबाइल नंबर से अपने एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।